बेगुसराय, सितम्बर 20 -- बेगूसराय, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। हिंदुस्तान अखबार के लोकप्रिय अभियान "बोले बेगूसराय" में 6 सितंबर को "नशे की गिरफ्त में आ रहे युवाओं को जागरूक करने की जरूरत" शीर्षक से प्रकाशित खबर ने असर दिखाया है। खबर से प्रेरित होकर जी.डी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई ने छात्रों के बीच नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया और कॉलेज परिसर से भव्य रैली निकाली। रैली की अगुवाई प्रोग्राम ऑफिसर ने की। हाथों में तख्तियां और बैनर लिए स्वयंसेवक नारे लगा रहे थे नशा छोड़ो, जीवन अपनाओ, युवा शक्ति का नारा, नशा मुक्त हो देश हमारा सेहत केंद्र के पियर एडुकेटर सुमित कुमार ने रैली के समापन पर सभी को शपथ दिलवाई कि वे नशे से दूर रहेंगे और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करेंगे। जीडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. चंद्रभूषण प्रसाद सिन्हा ने रैली को समा...