एटा, नवम्बर 5 -- अलीगंज। जीडी इंटरनेशनल स्कूल में छात्र परिषद के नए सदस्यों के चयन के लिए भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक सुल्तान सिंह यादव मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने छात्रों के नेतृत्व के गुणों और जिम्मेदारियों के बारे में मार्गदर्शन किया। नए छात्र पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. त्रिपुरेश कुमार पाण्डेय ने छात्रों को संबोंधित करते हुए कहा कि नेतृत्व एक बड़ी जिम्मेदारी है। छात्रों को अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। विद्यालय में में आयोजित समारोह में मंगलेश्वर प्रताप सिंह को हेड व्बॉय और रुचि को हेड गर्ल के रूप में चुना गया। इसी क्रम डिप्टी हेड बॉय अभय मिश्रा, डिप्टी हेड गर्ल इशिता, स्पोर्ट कैप्टन अभय प्रताप और यशी चौहान, अनुशासन प्रमुख अल्का और आयुष गौतम, ...