लखनऊ, अगस्त 14 -- विधानसभा में 'विजन 2047' पर नंदी बोले लखनऊ, विशेष संवाददाता औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा है कि जीडीपी में मैन्यूफैक्चरिंग की हिस्सेदारी 10.2% से बढ़ाकर 35-40% की जाएगी। विजन 2047 के लक्ष्य की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि डाटा सेंटर, सेमी कंडक्टर पार्क, अपैरल व टेक्सटाइल पार्क, टॉय पार्क, फूड पार्क, मेडिकल डिवाइस पार्क जैसी मेगा परियोजनाओं का तेजी से क्रियान्वयन होगा। * प्रतिवर्ष 10% नए कारखानों की वृद्धि की जाएगी। इलेक्ट्रॉनिक्स, सेमीकंडक्टर, ईवी व ऑटोमोबाइल सेक्टर में निवेश को बढ़ावाṇ दिया जाए। दो लाख एकड़ से अधिक औद्योगिक भूमि बैंक बनाने की दिशा में काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ वर्ष राज्य के लिए आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण रहे, साल 2025 में प्रयागराज महाकुंभ के दौरान 66 करोड़ से अधिक श्...