मिर्जापुर, नवम्बर 11 -- जिगना। क्षेत्र के बबुरा गांव में सोमवार को पंचायत भवन में जीपीडीपी योजना की हुई बैठक में विकास और निर्माण कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई। इस दौरान ग्रामवासियों ने नाली-खड़ंजा, मनरेगा योजना अंतर्गत कराए जाने वाले कार्यों को सूचीबद्ध किया गया। वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए जनहित में विकास कार्यों को कराने के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। सेक्रेटरी जगदीश सोनकर ने ग्रामीणों के सुझावों को सूची में शामिल किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए ग्रामप्रधान आनंद मोहन सिंह बताया कि गांव के चौरफा विकास के लिए वह संकल्पित हैं। नवनिर्मित पंचायत भवन मॉडल के रूप में देखा जा रहा है। जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने भी सराहना की है। इस दौरान पंचायत सहायक गौरव सिंह एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...