गोरखपुर, जुलाई 11 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) भूमि विकास के क्षेत्र में अब लैंड पूलिंग नीति लागू करने जा रहा है। यह प्राधिकरण की पहली ऐसी योजना होगी, जिसमें ताल कंदला, डोमिनी और जंगल कौड़ियां गांवों के काश्तकारों से आपसी सहमति के आधार पर भूमि ली जाएगी और उस पर आवासीय परियोजनाएं विकसित की जाएंगी। जीडीए के प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह के अनुसार, योजना के अंतर्गत भूमि का समुचित विकास कर काश्तकारों को न्यूनतम 25 प्रतिशत भूमि विकसित स्वरूप में लौटाई जाएगी। इससे किसानों को उनकी जमीन का मूल्यवर्धन के साथ प्रतिफल मिलेगा, और उन्हें न तो नगद मुआवजा लेना पड़ेगा और न ही किसी कानूनी प्रक्रिया से गुजरना होगा। गौरतलब है कि इस लैंड पूलिंग योजना को 18 जून को जीडीए बोर्ड बैठक में औपचारिक मंजूरी मिल चुकी है। तीनों गांवों ...