गोरखपुर, मार्च 7 -- निज संवाददाता, गोरखपुर। तहसील सदर सहित सभी आठों तहसीलों में शुक्रवार से जमीन और मकान की रजिस्ट्री महंगी जाएगी। जिला प्रशासन की ओर से सामान्य निर्देश में परिवर्तन के बाद संपत्तियों को खरीदने वालों को ज्यादा स्टॉम्प शुल्क देना होगा। इसका सबसे अधिक असर जीडीए सीमा क्षेत्र के 390 गांवों में पड़ेगा। 13 माह पहले ही इन गांवों की संपत्तियों की रजिस्ट्री पर दो प्रतिशत विकास शुल्क लगाया गया है। इससे इन गांवों के जमीन की रजिस्ट्री सबसे महंगी होगी। तहसील सदर क्षेत्र में 8 फरवरी 2024 से जीडीए में शामिल गांवों की जमीनों की रजिस्ट्री पर दो प्रतिशत विकास शुल्क लगा दिया गया। इस कारण बिना सर्किल रेट बढ़े ही इन गांवों की जमीन महंगी हो गई। इस आदेश के 13 माह बाद सामान्य निर्देश में परिवर्तन किया है, शहरी सीमा के करीब विकासशील क्षेत्र होने क...