गोरखपुर, जुलाई 27 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। रामगढ़झील में पर्यटक अब रात 9 बजे तक ही फ्लोटिंग रेस्टोरेंट द फ्लोट, लेक क्विन क्रूज और बोटिंग का आनंद उठा सकेंगे। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने नया सवेरा फेज प्रथम का समय रात 11 बजे से घटा कर 2 घंटा कम कर रात 9 बजे तक निर्धारित कर दिया है। शनिवार की रात से यह लागू भी हो गया है। नया सवेरा फेज एक नौकायन पिछले दिनों मारपीट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। पिछले दिनों दो स्पीड बोट भी रात 8 बजे से करीब आपस में टकरा गई थीं। बढ़ती अराजकता को देखते हुए गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने समय घटाने का निर्णय लिया है। सर्दियों में रामगढ़झील में संचालित गतिविधियों के लिए रात 9 बजे तक ही समय निर्धारित था लेकिन अब पूरे साल यही नियम लागू रहेगा। प्राधिकरण का मानना है कि परिवार के साथ नौकायन आने वाले लोग ...