गाज़ियाबाद, जून 24 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम के कनावनी क्षेत्र में मंगलवार को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने कार्रवाई करते हुए करीब एक लाख वर्ग मीटर जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। इस जमीन पर झुग्गियां और अस्थायी निर्माण कर लोगों ने कब्जा किया हुआ था। इस दौरान झुग्गी में रहने वाले लोगों ने जोरदार विरोध किया। हालांकि पुलिसकर्मी बड़ी संख्या में मौजूद रहे और चेतावनी देकर इन्हें शांत कराया। दो से ढाई घंटे तक कार्रवाई चली। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं लोगों से लगातार जमीन पर हो रहे अवैध अतिक्रमण की शिकायतें प्राप्त हो रही थी, जिसके बाद जमीन का निरीक्षण करते हुए यह कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में करीब एक लाख वर्ग मीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है, जिसे अब नए सिरे से आवंटित किया जाएगा। साथ...