गाज़ियाबाद, नवम्बर 21 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने साहिबाबाद स्थित शालीमार सिटी सोसाइटी के विकासकर्ता एमआर प्रोव्यू रियलटेक प्राइवेट लिमिटेड को इमारतों की तुरंत मरम्मत, स्ट्रक्चरल ऑडिट और करोड़ों रुपये की आईएफएमएस (इंटरनल फंड मैनेजमेंट सिस्टम) राशि वापस करने का निर्देश दिया है। जीडीए की ओर से यह कार्रवाई एओए के संयुक्त सचिव अमित कुमार राणा की शिकायत पर की गई है। अमित कुमार राणा की ओर से दी गई शिकायत में सोसाइटी की इमारतों की जर्जर स्थिति और सुविधाओं की अनदेखी का मुद्दा उठाया गया था। जिसके बाद जीडीए ने आईएफएमएस की धनराशि तुरंत वापस करने और एक माह के भीतर मरम्मत और ऑडिट पूरा करने के निर्देश दिए हैं। यदि दिए गए समय में यह कार्य पूर्ण नहीं होते हैं तो जीडीए की ओर से विकासकर्ता के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाए...