गाज़ियाबाद, अक्टूबर 4 -- गाजियाबाद। जीडीए की ओर से शुक्रवार को अवैध निर्माण और अनाधिकृत कालोनियों के विरुद्ध छेड़े गए अभियान के तहत राजनगर एक्सटेंशन में अवैध निर्माण व अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया। इस दौरान शराब की दो अवैध दुकानों को भी ध्वस्त किया गया। प्रभारी प्रवर्तन जोन-एक ने प्राधिकरण स्टाफ और पुलिसबल के साथ राजनगर एक्सटेंशन में एक निजी शोरूम व वीवीआइपी माल के निकट फुटपाथ एवं सडक के भाग पर किए गए अतिक्रमण कर किए गए निर्माण को ध्वस्त किया। यहां फुटपाथ और नाला पाटकर इसे पार्किंग के तौर पर अवैध रूप से इस्तेमाल किया जा रहा था। इससे यहां सुबह और शाम के समय जाम की स्थिति बन जाती थी। फुटपाथ और सडक के हिस्से से अतिक्रमण को बुलडोजर से हटाया गया। इसके अलावा 24, 30 और 40 मीटर चौड़ी सडक पर अस्थाई दुकानों तथा पटरी पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।...