गाज़ियाबाद, सितम्बर 17 -- गाजियाबाद। गाजियाबाद में डेंगू के बढ़ते मामले देखते हुए जीडीए ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इस संबंध में बुधवार को जीडीए उपाध्यक्ष ने अधिकारियों के साथ बैठक ली, जिसमें जिन कॉलोनियों की देखरेख प्राधिकरण कर रहा है। वहां उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। बैठक में जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने कहा कि जिन कॉलोनियों की देखरेख प्राधिकरण कर रहा है। वहां लोगों को डेंगू की रोकथाम के लिए जागरूक किया जाए। कहा कि निजी विकासकर्ताओं द्वारा विकसित तमाम टाउनशिप में जहां एओए का गठन हो गया है, वहां जाए और एओए के प्रतिनिधियों से जागरूकता के साथ हर संभव कदम उठाने की बात कही जाए। बैठक के दौरान इस बात पर भी जोर दिया गया कि प्राधिकरण द्वारा देखरेख की जा रही कॉलोनियों में फॉगिंग किया जाए। साथ ही लोगों को इस बात के लिए प्रेरित किया जाए...