गोरखपुर, फरवरी 22 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। जलकल बिल्डिंग में नगर निगम की मल्टीलेवल पार्किंग के बाद गोरखपुर विकास प्राधिकरण अपनी बिल्डिंग जीडीए टॉवर के बेसमेंट में स्मार्ट पार्किंग का संचालन करेगा। इसके लिए प्राधिकरण ने रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) जारी किया है। इच्छुक फर्में 13 मार्च तक ऑनलाइन बिडिंग में शामिल हो सकती है। 13 मार्च को ही टेक्निकल बिड ओपेन हो जाएगा। चयनित फर्म को पांच साल के लीज पर पार्किंग के संचालन और रखरखाव का अधिकार मिलेगा। चयनित फर्म को प्राधिकरण के जीडीए टॉवर बेसमेंट में 946 वर्ग मीटर स्थान मिलेगा। चार पहिया और दो पहिया वाहनों की पार्किंग का स्थान निर्धारित करना होगा। आरएफआईडी आधारित या अन्य स्मार्ट पार्किंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना होगा। पार्किंग के लिए आने वाले लोगों को भुगतान ऑनलाइन क्यूआरकोड के जरिए या यूप...