गाज़ियाबाद, अगस्त 24 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जीडीए के लिपिक समेत 16 कर्मचारियों के कार्यक्षेत्र बदले हैं। इसमें जीडीए उपाध्यक्ष कार्यालय का लिपिक भी शामिल है। जीडीए के ओएसडी राजीव रतन सिंह ने तबादला आदेश जारी करते हुए इन लिपिकों का कार्यक्षेत्र बदला है। इसमें मुख्य रूप से जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स के व्यैक्तिक सहायक (पीए) चंद्रभूषण त्रिपाठी को हटाकर भूखंड अनुभाग और कनिष्ठ लिपिक दीपक शिशौदिया को उपाध्यक्ष कार्यालय से अभियंत्रण जोन छह भेजा गया है। वरिष्ठ लिपिक उर्मिला रानी को मास्टर प्लान रिकार्ड रूम में तैनात किया है। कनिष्ठ लिपिक राजेश कुमार मिश्रा को भूखंड अनुभाग, कनिष्ठ लिपिक राधेश्याम प्रसाद, कनिष्ठ लिपिक अंकुर राणा को उपाध्यक्ष कार्यालय, कनिष्ठ लिपिक अतुल शर्मा को प्रशासन अनुभाग, कनिष्ठ लिपिक सक्षम सिंह को भू अर्जन अनुभाग में ...