गाज़ियाबाद, मई 4 -- गाजियाबाद। जीडीए के पार्कों में नर्सरी बनाने का काम शुरू नहीं हो सका है। शुरुआत में कुछ पार्कों में योजना के तहत काम हुआ, लेकिन बाद में अटक गया। शहर में जीडीए के छोटे-बड़े 120 पार्क हैं। इनमें से करीब दस बड़े पार्क हैं। प्राधिकरण तीन नर्सरी का संचालन कर रहा, जिनमें शहर का सौंदर्यीकरण करने के लिए पौधे तैयार किए जाते हैं। हालांकि, इन नर्सरियों में इतनी तादाद में पौधे तैयार नहीं हो पाते, जितने की जरूरत प्राधिकरण को अपने पार्क, हरित पट्टियों, सेंट्रल वर्ज पर रोपने की पड़ती है। इस कारण प्राधिकरण ने अपने पार्कों के एक हिस्से में नर्सरी बनाने की योजना तैयार की थी। योजना शुरुआत कुछ पार्कों में की गईं, लेकिन फिर काम आगे नहीं बढ़ा। अब प्राधिकरण का उद्यान अनुभाग पहले बड़े पार्कों के एक हिस्से में नर्सरी बनाने की तैयारी कर रहा। इसक...