गोरखपुर, मई 13 -- गोरखपुर। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) के नवागत सचिव पुष्पराज सिंह ने मंगलवार को कार्यभार संभाल लिया। 2010 बैच के पीसीएस पुष्पराज, यहां से पूर्व अपर आयुक्त (प्रशासन) प्रयागराज मंडल के पद पर तैनात थे। वह उप्र पीसीएस संघ के अध्यक्ष भी हैं। पुष्पराज सिंह आगरा के एडीएम के अलावा उप निदेशक मंडी मेरठ और सहारनपुर आदि के पदों पर भी कार्य कर चुके हैं। कार्यभार संभालने से पूर्व उन्होंने जीडीए के अध्यक्ष आनंद वर्द्धन से मुलाकात की। उनका कहना है कि शासन की जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का लाभ सभी पात्रों को दिलाने के साथ ही समय से आमजन को प्राधिकरण की सेवाएं उपलब्ध कराना ही उनकी प्राथमिकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...