गोरखपुर, फरवरी 19 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। नगर निगम बोर्ड की 10वीं बैठक में जीडीए की 15 कॉलोनियों के हस्तांतरण का प्रस्ताव सत्ताधारी पार्षदों के विरोध के कारण अस्वीकृत हो गया। वहीं, गुरुवार को जीडीए की 127वीं बोर्ड बैठक में यह प्रस्ताव लाया जाएगा। जीडीए बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव स्वीकृत हो भी गया, तब भी हस्तानान्तरण नहीं हो सकेगा। अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्र की ओर से सोमवार को निगम सदन की 10वीं बैठक में प्राधिकरण द्वारा निर्मित विभिन्न कॉलोनियों को नगर निगम को हस्तांतरण किए जाने के संबंध में प्रस्ताव लाया गया। लेकिन इस प्रस्ताव का बेतियाहाता से पार्षद विश्वजीत त्रिपाठी ने पुरजोर विरोध किया। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण की कॉलोनियों में सीवर लाइन नहीं पड़ी है। प्राधिकरण भी कार्यदायी संस्था है, वह अपनी कॉलोनियों की सभी खामियां ठीक कर नगर...