गोरखपुर, मई 20 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता गोरखपुर विकास प्राधिकरण की रामगढ़झील क्षेत्र स्थित आवासीय योजना वसुंधरा, लोहिया एन्क्लेव समेत 100 से अधिक आवासीय व व्यावसायिक अलोकप्रिय संपत्तियों की दरें जल्द घटेंगी। प्राधिकरण बोर्ड बैठक में गठित कमेटी ने दरों का पुनर्निधारण करने के लिए शासन को भेजे गए प्रस्ताव पर जून तक स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। साल दर साल नियमानुसार सम्पत्तियों की बढ़ती कीमतों और रखरखाव के अभाव में जीडीए की संपत्तियों की बिक्री नहीं हो पा रही है। जीडीए बोर्ड की ओर से गठित कमेटी ने इन अलोकप्रिय सम्पत्तियों की रिपोर्ट तैयार कर शासन में भेजा। प्राधिकरण उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन के मुताबिक जल्द ही शासन से अनुमति मिल जाएगी जिसके बाद दरें संशोधित कर फिर से इनके आवंटन के लिए पंजीकरण शुरू किया जाएगा। हर साल दरों में होती है 10 से 12 ...