गाज़ियाबाद, सितम्बर 23 -- गाजियाबाद। गोविंदपुरम में जीडीए की सील तोड़कर निर्माण करने वाले के खिलाफ अवर अभियंता ने कविनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जीडीए प्रवर्तन जोन-तीन में तैनात अवर अभियंता प्रभु नारायण सिंह का कहना है कि भूखंड संख्या सी-44 गोविंदपुरम पर सविता रानी द्वारा अनधिकृत निर्माण किया जा रहा था। इस पर जीडीए ने वाद दर्ज करते हुए उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम के तहत कार्य रोको आदेश और कारण बताओ नोटिस जारी किया था। निर्माण कार्य न रोकने पर सक्षम अधिकारी ने सीलिंग का आदेश पारित किया था, जिसके अनुपालन में 30 जनवरी 2025 को उक्त निर्माण को सील कर दिया गया और निगरानी के थाना कविनगर को भी पत्र भेजा गया था। अवर अभियंता का कहना है कि चार अगस्त 2025 को स्थलीय निरीक्षण में पाया गया कि निर्माणकर्ता द्वारा सील तोड़कर चोरी-छिपे ...