गोरखपुर, जुलाई 12 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरखपुर विकास प्राधिकरण का 7 जुलाई से चल रहा विशेष स्वच्छता अभियान शनिवार को खत्म हो जाएगा। शुक्रवार को चले अभियान के दौरान आम्रपाली आवास योजना, बुद्ध विहार पार्ट सी, लोहिया आवासीय योजना, वसुंधरा एन्क्लेव, सिद्धार्थपुरम विस्तार, वैशाली आवासी योजना, लेक व्यू अपार्टमेंट, नया सवेरा, गौतम विहार विस्तार, बुद्धा मेन गेट से नया सवेरा फेज प्रथम में सुबह 6 बजे से स्वच्छता अभियान शुरू हुआ। प्राधिकरण के अधिशासी अभियंताओं और अवर अभियंताओं ने स्वच्छता कार्य का जाएजा लिया। वहाट्सएप के जरिए निरीक्षण की रिपोर्ट भी प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह को प्रेषित की। जीडीए नगर निगम को अब तक सौंपे नहीं गए क्षेत्रों में निजी फर्म के जरिए मैकेनाइज्ड और मैनुअल स्विपिंग कराता है। लेकिन पिछले दिनों प्राधिकरण उपाध्यक्ष आन...