गोरखपुर, जुलाई 8 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने सोमवार से अपनी सभी आवासीय कॉलोनियों, पार्कों और रामगढ़ताल क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान की शुरुआत कर दी है। यह अभियान 12 जुलाई तक चलाया जाएगा। अभियान की निगरानी की जिम्मेदारी प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह को सौंपी गई है। वहीं, जीडीए की ओर से अलग-अलग कॉलोनियों में सहायक अभियंता, अवर अभियंता और अन्य कर्मचारियों की टीम के साथ सफाई कार्य किया जा रहा है। प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह ने बताया कि यह सफाई अभियान सात दिनों तक लगातार चलेगा और सभी क्षेत्रों में सघन अभियान के तहत सफाई सुनिश्चित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...