ग्रेटर नोएडा, सितम्बर 15 -- ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सैनी गोलचक्कर से वैदपुरा और सादुल्लापुर होते हुए दादरी में जीटी रोड को जोड़ा जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इसकी तैयारी तेज कर दी है। लगभग एक किलोमीटर में सड़क का निर्माण कराने के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। यह सड़क 80 मीटर चौड़ी होगी। इससे आवागमन सुगम हो जाएगा। प्राधिकरण के अधिकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जोड़ने वाली 130 मीटर चौड़ी सड़क को दादरी में जीटी रोड से जोड़ा जाना प्रस्तावित है। यह सड़क सैनी गोलचक्कर से शुरू होकर सुनपुरा, वैदपुरा, सादुल्लापुर, मारीपत और अच्छेजा होते हुए बादलपुर कोतवाली के सामने जीटी रोड से जाकर जुड़ेगी। यह सड़क लगभग 6 किलोमीटर लंबी होगी। अच्छेजा के पास कुछ हिस्से में सड़क बनी है। इस परियोजना के लिए अभी पूरी जमीन का अधिग्रहण नहीं हो प...