हजारीबाग, जुलाई 19 -- बरकट्ठा, प्रतिनिधि। प्रखंड के घंघरी स्थित जीटी रोड से आदिवासी गांव डुमरिया टांड़ तक जाने वाली कच्ची सड़क जर्जर और बारिश में कीचड़युक्त हो चुका है। दो पहिया वाहन या चार पहिया वाहन का चलना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। कीचड़युक्त सड़क के सहारे विद्यार्थियों स्कूल आना जाना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार पक्की सड़क निर्माण की मांग जनप्रतिनिधियों से की गई है। लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। इस वजह से ग्रामीणों में रोष है। मुखिया मुन्नी देवी ने भी विकास की गति को धीमा बताते हुए कहा कि निश्चित तौर पर जन सुविधाओं को पूरा करना विधायक व सांसद और जिला प्रशासन का है। लेकिन इस सड़क पर किसी का ध्यान नहीं है। ग्रामीण साहेबराम सोरेन, जितेंद्र कुमार गुप्ता,उदय साव, रीतलाल मांझी, बंशी मांझी, महेश मांझी,...