एटा, मई 30 -- शुक्रवार को सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग के विशेष सचिव एवं धर्मार्थ कल्याण विभाग के विशेष सचिव ने जिले के तीन आकांक्षात्मक ब्लॉकों की विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं उनमें चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इससे पूर्व कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। सबसे पहले सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन विशेष सचिव शिशिर की अध्यक्षता एवं विशेष सचिव धर्मार्थ कल्याण विभाग की उपस्थिति में संबंधित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में आकांक्षात्मक ब्लाक सकीट, अवागढ़, जैथरा की समीक्षा बैठक हुई। बैठक के माध्यम से दोनों विशेष सचिवों ने जिले के तीन आकांक्षात्मक ब्लाकों में शासन द्वारा निर्धारित संकेतकों की समीक्षा की। साथ ही उपस्थित अधिकारियों को शासन ...