गया, अप्रैल 19 -- आमस थाना क्षेत्र के गंगटी मोड के पास जीटी रोड उत्तरी लेन पर शनिवार को पिकअप वैन के धक्के से धरमपुर गांव के रामप्रवेश यादव (52) की मौत हो गई। धक्का लगने के बाद परिजन सीएचसी लेकर गए, यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। चचेरे भाई टुनटुन यादव व मुखिया मनोज यादव ने बताया कि खेती देखने के लिए जीटी रोड पार कर रहे थे। इस दौरान मदनपुर से शेरघाटी की ओर जा रहे वैन के चपेट में आ गए, जिसके बाद कंक्रीट रोड पर गिरने से उनके सिर में गंभीर चोटें आ गई। इस वजह मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद से पत्नी मानती देसी, पुत्री क्रमशः चम्पा, गुड़िया, चमेली, कविता, छोटी, रूबी समेत घरवालों का रो रोकर बुरा हाल है। ग्रामीण बृजबिहारी यादव ने बताया कि प्रवेश यादव घर का इकलौता कमाऊ सदस्य थे। मजदूरी व बटाई की खेती कर किसी तरह घर घरचे चलाया करते थे। इनकी सिर...