अलीगढ़, अक्टूबर 13 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जीटी रोड बन्नादेवी थाने के सामने नाला ओवर फ्लो हो गया। नाला ओवर फ्लो होने से पानी दुकानों व बेसमेंट में घुस गया। इससे दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ। नगर आयुक्त ने पंप लगवाकर दुकानों व बेसमेंट में भरे पानी निकलवाने की व्यवस्था कराई। सोशल मीडिया पर लोगों ने नगर निगम की जमकर खिंचाई की। बन्नादेवी थाने के सामने नुमाइश मैदान के पास नाले पर डाली गई आठ मीटर की स्लैब बैठ गई। स्लैब बैठने के बाद नाले की निकासी बंद हो गई। इससे पानी आगे नहीं जा पाया, जिसके कारण नाला ओवर फ्लो हो गया। दोपहर तक पानी इस कदर भरा कि बेसमेंट व दुकानों में घुस गया। लोग दिनभर परेशान रहे। नगर निगम ने दिन में इसकी सफाई कराई, लेकिन स्थिति जस की तस रही। सोशल मीडिया पर वीडियो प्रसारित होने पर नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने अपर नगर आय...