हजारीबाग, दिसम्बर 18 -- बरही प्रतिनिधि। जीटी रोड पर नईटांड़ मोड़ के पास मंगलवार की रात कोयला लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। ट्रक नंबर जेएच 10बीडी 2894 धनबाद से कोयला लोड कर बिहार जा रहा था। नईटांड़ के पास ट्रक अनियंत्रित हो गया और पलट गया। ट्रक चालक ने बताया कि धनबाद से कोयला लोड कर वह बिहार जा रहा था। ट्रक पलटने से चालक ट्रक के केबिन में फंस गया। गाड़ी पलटने के आवाज़ सुन वहां रहने वाले ग्रामीण भरत पंडित घर से निकलकर देखा कि चालक केबिन में फंसा है। उन्होंने ट्रक चालक को केबिन से बाहर निकाला। सुबह होने पर पुलिस पहुंची और घटना का जायजा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...