धनबाद, जनवरी 28 -- गोविंदपुर, प्रतिनिधि। गोविंदपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को जीटी रोड पर हुई दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई तथा दो घायल हो गए। पहली घटना रतनपुर में सुबह 9.30 बजे और दूसरी घटना बरवापूर्व में दोपहर में घटी। रतनपुर में खालसा होटल के पास घटी पहली दुर्घटना में करीब 25 वर्षीय इंजमाम अंसारी नामक युवक की मौत हो गई। जबकि उनका चचेरा भाई शहबाज अंसारी घायल हो गया। मृतक गोविंदपुर थाना क्षेत्र के सरकारडीह गांव निवासी मोनाजरुल अंसारी का पुत्र था। मोनाजरुल सरकारी स्कूल में सहायक अध्यापक है। मृतक की शादी नहीं हुई थी। इंजमाम सरकारडीह पंचायत के पूर्व मुखिया मोजाहिद अंसारी के पुत्र शहबाज अंसारी के साथ बाइक से पंचेत पावर हाउस ड्यूटी पर जा रहे थे। इसी दौरान बाइक एक ट्रेलर की चपेट में आ गई। जिससे इंजमाम की मौके पर ही मौत हो गई ...