हजारीबाग, मई 24 -- चौपारण, प्रतिनिधि। जीटी रोड पर नरैना पवई के समीप शनिवार शाम को एक अनियंत्रित पिकअप वाहन डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में चालक घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, पिकअप वाहन बरही से कुट्टी खाली कर बिहार वापस लौट रहा था। नरैना पवई के पास वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और सीधे डिवाइडर से जा टकराया। हादसे में पिकअप का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, वाहन चालक को हल्की चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल एक निजी क्लीनिक में इलाज के लिए ले जाया गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे के बाद चालक सड़क के बीचों-बीच झाड़ियों में जा गिरा था। गनीमत रही कि उसे गंभीर चोटें नहीं आईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त पिकअप को थाना ले आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...