गया, फरवरी 18 -- शेरघाटी में मंगलवार की सुबह से शाम तक जीटी रोड पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। सड़क जाम में कुम्भ स्नान कर प्रयागराज से लौट रहे और प्रयागराज के सफर पर निकले तीर्थ यात्रियों की छोटी-छोटी प्राइवेट गाड़ियों और बसों के साथ स्कूल बसों और दूसरी सवारी गाड़ियों को भी फजीहत झेलनी पड़ी। स्थानीय लोगों के मुताबिक जाम का यह सिलसिला पिछले कई रोज से बना हुआ है। पुलिस की मशक्कत से थोड़ी-थोड़ी देर पर ट्रैफिक कुछ सामान्य होती है, फिर उसी तरह वाहनों की कतार लग जाती है। शेरघाटी कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले एक अधिवक्ता अजय श्रीवास्तव बताते हैं कि जीटी रोड पर जाम लगने के कारण सोमवार की शाम गया पहुंचने में काफी वक्त लग गया, जबकि मंगलवार को गया से आने में भी सड़क जाम की वजह से फजीहतें झेलनी पड़ीं। कोलकाता से सामान लेकर दिल्ली जा रहे ट्रक के चालक मो. ...