भभुआ, फरवरी 11 -- रामपुर व भगवानपुर में सोन उच्चस्तरीय नहर पथ व चांद, चैनपुर एवं भभुआ में चांद-धरौली व अन्य मार्ग से कर रहे हैं यात्रा जाम से निकलने पर राहत की सांस ले रहे हैं कुंभ से लौटने वाले लोग कोई नहर में स्नान करते दिखा, तो कोई होटल में भोजन करते मिले (पेज चार की लीड खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान टीम। प्रयागराज के कुंभ मेला में उमड़ रही तीर्थयात्रियों की भीड़ को देखते हुए उत्तर प्रदेश के चंदौली प्रशासन ने भारी वाहनों के प्रवेश पर सोमवार की शाम से ही रोक लगा दी है। इसको लेकर चंदौली एएसपी विनय कुमार ने कैमूर प्रशासन को सूचित भी किया है। ऐसे में जीटी रोड पर बड़े वाहन जहां-तहां खड़े हैं। कुछ वाहन आ-जा रहे हैं। लेकिन, सड़क पर भीषण जाम है। निकलना मुश्किल हो रहा है। जाम में फंसने से बचने के लिए कुंभ से स्नान कर लौटनेवाले व कुंभ मेला में जाने वाले यात...