गाज़ियाबाद, जून 11 -- ट्रांस हिंडन। जीटी रोड पर अप्सरा बॉर्डर के पास नाला ओवरफ्लो होने से जलभराव हो गया है। इससे वाहन चालकों और स्थानीय दुकानदारों को परेशानी दिक्कत हो रही। लोगों समाधान की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अप्सरा बॉर्डर के पास कई दिनों से गंदा पानी भरा है। इससे सबसे अधिक दिक्कत दोपहिया वाहन चालकों को होती है। संतुलन बिगड़ने पर हादसे की आशंका रहती है। चारपहिया वाहन चालकों को भी धीमी गति से चलना पड़ रहा है, जिससे अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है। स्थानीय दुकानदार राम प्रसाद ने बताया कि दुकानों के सामने पानी भरने से ग्राहकों को आने-जाने में परेशानी होती है। इससे व्यापार प्रभावित हो रहा है। प्रशासन से कई बार शिकायत करने के बावजूद इस समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से जल्द इस सम...