अलीगढ़, जुलाई 15 -- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जनप्रतिनिधियों ने बैठक में बिजली व हर घर नल योजना से जुड़े विभाग को लेकर सबसे ज्यादा नाराजगी जताई। एमएलसी ने कहा कि शहर के मध्य होकर गुजरने वाले प्रमुख मार्ग जीटी रोड पर जगह-जगह गड्ढे होने से चलना दूभर हो गया है। सांसद सतीश गौतम की अध्यक्षता में शुरू हुई बैठक में डीसी मनरेगा अनुज सक्सेना ने बताया कि मनरेगा योजनान्तर्गत 2024-25 में 4742 श्रमिकों के द्वारा 100 दिवस का रोजगार प्राप्त किया गया है जिनमें से 2851 श्रम विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत हैं। श्रम विभाग एवं सेवायोजन कार्यालय के सहयोग से अवशेष का पंजीकरण किया जा रहा है। ब्लॉक प्रमुखों द्वारा ग्रामों में स्थापित सामुदायिक शौचालयों के संचालन एवं केयर...