गिरडीह, अक्टूबर 6 -- बगोदर, प्रतिनिधि। नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराकर बाइक सवार पुत्र की मौत हो गई जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गई है। बगोदर पुलिस ने शव को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घायल महिला का प्राथमिक इलाज बगोदर में किए जाने के बाद उसे रांची रेफर कर दिया गया है। बगोदर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे अंतर्गत झरी पुल/सिरंय मोड़ के निकट रविवार शाम चार बजे की यह घटना है। घटना के बाद नेशनल हाईवे के एक लेन पर लोगों की भीड़ जुट गई। इससे लगभग घंटे से भी अधिक समय तक रोड जाम की स्थिति बनी रही। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शव को जब्त किया तब वाहनों का परिचालन सामान्य हुआ। जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम आशीष कुमार 18 साल है तथा उसकी मां अंजली देवी है जो गंभीर है। बताया जाता है कि बगोदर थाना क्षेत्र के औंरा पंचायत अं...