गया, मार्च 9 -- जीटी रोड पर शेरघाटी थानाक्षेत्र के गोपालपुर के पास एक आभूषण कारोबारी से गहनों का थैला लूटे जाने के मामले में हफ्ते-भर का समय गुजर जाने के बावजूद पुलिस को लुटेरों का सुराग नहीं मिल सका है। लूट की यह घटना 3 मार्च की शाम तब हुई थी, जब धर्मेंद्र सोनी नामक जेवर कारोबारी निकट के भरारी गांव स्थित अपनी दुकान बंद कर वापस शेरघाटी बाजार के अपने घर लौट रहा था। इस घटना से देर शाम या रात में सफर करने वाले कारोबारी डरे हुए हैं। खासकर जीटी रोड जैसी सड़क पर, जहां चौबीसों घंटे पुलिस की गश्त के दावे के बावजूद लुटेरों का इस तरह की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाना पुलिस के हिफाजती इंतजाम पर सवाल खड़े करता है। गया के एसएसपी आनंद कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी और लूटे गए गहनों को बरामद करने के लिए शेरघाटी के एएसपी श...