हजारीबाग, नवम्बर 2 -- बरही प्रतिनिधि। जीटी रोड सिक्स लेन चौड़ीकरण प्रोजेक्ट में निर्माण कंपनियों की लापरवाही और सेफ्टी का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए एनएचएआई के निदेशक से जांच करने और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है। हजारीबाग स्थित एनएचएआई के निदेशक को शिकायत पत्र देने वालों में कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष दीपक गुप्ता, कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष डॉ निजामुद्दीन अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मनान वारसी समेत स्थानीय लोग शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने निर्माण कंपनी की शिकायत करते हुए कहा है कि रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और कौशल इंजीनियरिंग कंपनी व्यस्त जीटी रोड पर डायवर्शन, फ्लाई ऐश डस्ट का बिखराव, अपर्याप्त रोलिंग से टूटती नालियां और खुले गड्ढे कर छोड़ दिया है जिसके कारण जाम और हादसे हो रहे हैं। बरकट्ठा से लेकर चौपारण तक अधूर...