एटा, जून 27 -- शहर के अंदर से होते हुए दोनों ओर बाईपास तक जीटी रोड चौड़ीकरण के लिए पीडब्ल्यूडी ने एस्टिमेट बनाकर संबंधित विभाग मुख्यालय और शासन को भेज दिया। दोनों जगहों से अनुमति एवं शासन से बजट आवंटित होने के बाद शहर की मुख्य मार्ग का चौड़ीकरण किया जाएगा। इस कार्य को जल्द ही पूरा कराने के लिए जिले के जनप्रतिनिधि भी पहल कर रहे हैं। शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग एटा के प्रांतीय खंड एक्सईएन ललित कुमार अग्रवाल ने बताया कि एटा शहर की कुल 10.2 किमी लंबी मुख्य मार्ग जीटी रोड को शहर सहित अलीगढ़ एवं कुरावली की ओर एक मीटर के डिवाइडर निर्माण सहित कुल 19 मीटर चौड़ा करने के लिए 71 करोड़ का निर्माण एस्टिमेट तैयार किया गया है। इस एस्टिमेट को मंडल स्तरीय विभागीय अधिकारियों से अनुमति के बाद लखनऊ स्थित विभागीय मुख्यालय और प्रदेश सरकार को भेज दिया गया है। ...