गया, अप्रैल 25 -- आमस के महापुर प्राइमरी स्कूल जीटी रोड चौड़ीकरण के जद में आ गया है। रोड निर्माण कंपनी द्वारा स्कूल की बाउंड्री तक पूर्व से बने रोड के बराबर मिट्टी भर दी गई है। इस वजह से स्कूल का मुख्य गेट बंद हो जाने से बच्चों के साथ शिक्षकों को आना जाना मुश्किल हो गया है। किसी तरह चहारदीवारी लांघ कर स्कूल में घुसना निकलना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी छोटे बच्चे, छात्राएं और शिक्षिकाओं को हो रही है। बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन बनाने वालीं रसोइए की भी परेशानी बढ़ गई है। छुट्टी के बाद शिक्षक किसी तरह बच्चों को स्कूल से बाहर निकाल पाते हैं। प्रधानाध्यापक विनोद पासवान ने बताया कि इसकी लिखित जानकारी प्रखंड शिक्षा अधिकारी को दी है। लेकिन, इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। बताया कि चौड़ीकरण में आधा स्कूल जाने की बात कंपनी कर्मियों द्वारा कही जा रही...