कन्नौज, नवम्बर 15 -- गुरसहायगंज, संवाददाता।जीटी रोड के दोनों साइड फुटपाथ पर अतिक्रमण से हादसों को बढ़ावा मिल रहा है। फुटपाथ पर गिट्टी व मौरंग के कारोबारियों ने जीटी रोड के फुटपाथ पर कब्जा कर रखा है। जिम्मेदार पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी इस ओर अनदेखी बरत रहे हैं। कोतवाली के आगे जीटी रोड पर गिट्टी व मौरंग का कारोबार फल-फूल रहा है। कारोबारी जीटी रोड के फुटपाथ पर मोरंग व गिट्टी के ढेर लगाए हुए हैं। जीटी रोड ईशमाइलपुर व कोतवाली के समीप भी फुटपाथ कहीं-कहीं सड़क से नीचे धंसा हुआ है। दूसरी तरफ अतिक्रमण होने के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। इसके साथ ही अमोलर मार्ग पर ग्राम ऊंचा के समीप भी सड़क किनारे मौरंग, गिट्टी के ढेर लगा कर कारोबार हो रहा है। अतिक्रमणकारी इतने बेखौफ हैं कि फुटपाथ पर पूरी तरह कब्जा है। इस कारण अनियंत्रित होते वाहन हादसों को बढ़ावा ...