गिरडीह, सितम्बर 28 -- बगोदर, प्रतिनिधि। पीएम मोदी के जन्म दिवस पर देशभर में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस बीच सफाई अभियान भी चलाया जा रहा है। मगर बगोदर के अटका में स्वच्छता अभियान नहीं दिख रहा है। जीटी रोड के डिवाइडर पर झाड़ - झखाड़ उग आया है, जो जीटी रोड की खूबसूरती को बिगाड़ रहा है। इतना ही नहीं झाड़ - झखाड़ के कारण रोड क्रॉस करने में भी बाइक चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में रोड क्रॉस करने के दौरान सामने से आने वाले वाहनों के नहीं दिखने से सड़क दुघर्टना की भी संभावना बनी रहती है। दुर्गोत्सव सहित आने वाले दीपावली और महा पर्व छठ को देखते हुए जीटी रोड के डिवाइडर की साफ-सफाई कराए जाने की मांग की गई है। इसे लेकर अटका पूर्वी के पंचायत समिति सदस्य टेक नारायण साव ने डीसी को मांग पत्र भेजा है। इसके माध्यम से जन हित को देखते...