गिरडीह, नवम्बर 7 -- बगोदर। सड़क सौंदर्यीकरण को लेकर बगोदर के पुराने जीटी रोड पर लगाई गई स्ट्रीट लाइटों पर असामाजिक तत्वों की नजर है। असामाजिक तत्वों के द्वारा रात्रि में लाइटों को बंद कर दिया जाता है। इससे लोगों को लाइट की सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है। बताया जाता है कि बगोदर चौराहा से मंझलाडीह तक की स्ट्रीट लाइट को असमाजिक तत्वों के द्वारा बंद कर दी जाती है। जबकि बगोदर मेन बाजार से बगोदरडीह बायपास तक स्ट्रीट लाइटें जलती है। लाइट बंद करने का सिलसिला पिछले कुछ दिनों से जारी है। स्थानीय लोगों ने ऐसे असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। बता दें कि सड़क सौंदर्यीकरण को लेकर बगोदरडीह बायपास से माहुरी बायपास पुरानी जीटी रोड के डिवाइडर पर सैकड़ों की संख्या में स्ट्रीट लाइटें लगाई गई है। बिजली रहने से स्ट्रीट लाइटें जलत...