एटा, दिसम्बर 13 -- शहर की लाइफलाइन जीटी रोड और आगरा रोड मोड़ पर परिवहन निगम की बसों के मनमाने और अव्यवस्थित संचालन से शहरवासियों को भारी जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। जबकि दोनों मार्ग न केवल शहर के अंदर यातायात की रीढ़ हैं, बल्कि बाहरी जिलों और राज्यों को जोड़ने वाले प्रमुख रास्ते भी हैं। रोडवेज बसों के चालक, परिचालक बस स्टैंड परिसर का उपयोग न करते हुए जीटी रोड और आगरा रोड मोड़ पर बसों आड़ा-तिरछा खड़ाकर यात्रियों को उतार-चढ़ा रहे हैं। जीटी रोड पर दोनों ओर बीच सड़क पर बसें खड़ी होने से पीछे से आने वाले सभी वाहनों को बसें भरने तक खड़ा होना पड़ रहा है। पीछे वाले वाहनों के लगातार हॉर्न देने के बाद भी बस चालक सवारियों को भरने की प्रक्रिया पूरी न होने तक बसें हटाने को तैयार नहीं हो रहे हैं। इससे पीछे वाहनों की लंबी कतार लग रही है। इस अव्यव...