बिजनौर, नवम्बर 8 -- गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में पाँचों हाउस के बीच मानचित्र प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। शुक्रवार को जीटीबी स्कूल में सुभाष हाउस, गाँधी हाउस, टैगोर हाउस, भगत सिंह हाउस और तेज हाउस के बीच मानचित्र प्रश्नोत्तरी में कक्षा तीन से 10 तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में तेज हाउस से सिद्रा, असद, मानवी, अक्षत, काव्या, तनवी, अनिकेत, अक्ष, प्रियल, चेतना, अदीबा, भव्य व अभिनव ने सटीक जवाब दिए। भगत सिंह हाउस से सक्षम, अव्या, अदम्य, अभिनव, साधना, शिवि, साक्षी, अदवित ने सबसे सटीक जवाब दिए। सुभाष हाउस से धैर्य, नव्या, मधु, अग्रिमा, प्रभसिमरन, रिया, आदित्य ने सबसे ज्यादा सही जवाब दिये। टैगोर हाउस से विराज, पार्थ, प्रज्ञा, हम्माद, सत्यम, इशिका व शाल्वी ने सही जवाब दिये। गाँधी हाउस से मयंक, अरहम, युग, कृति व आरोही न...