बिजनौर, अप्रैल 26 -- गुरु तेग बहादुर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सभी चारों हाउसेज में चार चार पदों के लिए हाउस प्रीफेक्ट इलेक्शन 2025 विधिवत संपन्न हुआ। शुक्रवार को विद्यालय परिसर में हाउस प्रीफेक्ट का इलेक्शन हुआ। बच्चों ने एक साथ चारों पोस्ट के लिए अपने हाउस के प्रीफेक्ट्स को चुना। शुक्रवार को चुनाव में पीठासीन अधिकारी के रूप में सोहम, शुभ, तृषा, रिद्धिमा की नियुक्ति की गई। चुनाव परिणाम में सुभाष हाउस बॉयज हाउस हेड शुभ मित्तल कक्षा 11, सुभाष हाउस गर्ल्स हाउस हेड कनक घाघट कक्षा 12, सुभाष हाउस बॉयज हाउस वाइस हेड मनीष यादव कक्षा 10, सुभाष हाउस गर्ल्स हाउस वाइस हेड प्रभ सिमरन कौर कक्षा 9, गांधी हाउस बॉयज हाउस हेड आयुष यादव कक्षा 12, गांधी हाउस बॉयज़ हाउस वाइस हेड अब्दुल्ला सैफी कक्षा 10, गांधी हाउस गर्ल्स हाउस हेड आराध्या सिंह कक्षा 11...