मेरठ, नवम्बर 23 -- मेरठ। गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में खेले जा रहे जूनियर वर्ग के क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को जीटीबी स्कूल क्रिकेट एकेडमी ने 18 रनों से जीत दर्ज की। जीटीबी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 168 रन बनाए। रितिक ने 50 रन बनाए। गेंदबाजी में स्पोर्ट्स स्टार की ओर से सुभान और ध्रुव ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्पोर्ट्स स्टार इलेवन की टीम 18 ओवर में 10 विकेट खोकर 150 रन ही बना सकी। कार्तिक ने 37 रन बनाए। गेंदबाजी में रेयान ने तीन, आरव ने 4 विकेट लिए। क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि रविवार को जूनियर और सीनियर दोनों वर्ग में मुकाबले होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...