कानपुर, जून 29 -- कानपुर सुपर प्रीमियर लीग बिग बैश सीजन-3 फॉर वेटरन कप में रविवार को तीन मुकाबले खेले गए। पहले मैच में जीटीबी लीजेंड्स ने एसएस क्रिकेटर्स को 41 रन से पराजित किया। दूसरे मैच में रॉयल इलेवन ने जेबीके फ्रेंड्स इलेवन को 24 रन से हराया। तीसरे मैच में रॉयल वॉरियर्स ने कानपुर चैम्पियन को 69 रन से हराया। बंथर मैदान पर खेले गए मैच में जीटीबी लीजेंड्स ने 19.3 ओवर में 188 रन बनाए। टीम की ओर से राजीव ने 52 रन बनाए। गेंदबाजी में मयंक ने तीन, अमीन, मुकेश ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया। जवाब में खेलने उतरी एसएस क्रिकेटर्स की पूरी टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 147 रन ही बना सकी। टीम की ओर से अभिषेक ने सर्वाधिक 77 रन बनाए। गेंदबाजी में शेख मोहम्मद मुश्ताक ने पांच खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। मोहम्मद मुश्ताक को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिय...