मेरठ, जून 18 -- मेरठ। विवेक पांडे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार का दिन रोमांचक रहा। जीटीबी क्रिकेट एकेडमी और आईटीआई क्रिकेट एकेडमी के मैदानों पर खेले गए तीन मुकाबलों में जीटीबी रेड, जीटीबी इलेवन और ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की टीमों ने जीत दर्ज की। पहले मुकाबले में आईटीआई सीएसके की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 18.5 ओवर में 179 रन बनाए। टीम की ओर से सक्षम ने 39 और सुभान ने 47 रनों की अहम पारियां खेलीं। जीटीबी रेड की टीम ने 19.4 ओवर में 180 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। टीम के कृष्णा ने 47 और नैतिक ने 44 रनों की उम्दा पारियां खेलीं। गेंदबाजी में अमन ने घातक प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट झटके। दूसरे मैच में ऋषभ क्रिकेट एकेडमी 11 की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 192 रन ब...