बिजनौर, मई 3 -- गुरु तेगबहादुर स्कूल में अलंकरण और शैक्षणिक उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. एमपी सिंह अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद एवं डॉ. निशांत यादव प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज बिजनौर द्वारा संयुक्त रूप से शुभारंभ किया। शैक्षिक सत्र 2024-25 के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों और ऑल राउंडर को ट्रॉफी एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। 2024 परीक्षा के दसवीं और बारहवीं के टॉपर्स को भी प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया गया। सभी हाउस हैड पदाधिकारियो को शपथ दिलाई गई। गतिविधि प्रभारी अंशुल कुमार के साथ प्रोग्राम का संचालन विद्यार्थियों हर्षिका, शुभ, इशिका, भूमि, रिया, रिद्धिमा, कार्तिक ने किया। मुख्य अतिथि डॉ एमपी सिंह, डॉ. निशांत यादव ने अलग अलग संबोधन में विद्यालय के छात्रों के अच्छे परिणाम एव उत्कृष्ट ...