बिजनौर, अप्रैल 22 -- एसबीडी महिला महाविद्यालय धामपुर में आयोजित ज़िला योगासन चैंपियनशिप 2025 में जीटीबी पब्लिक स्कूल के चार बच्चे चयनित हुए हैं। जिला स्तरीय प्रतियोगिता विद्यालय 10-14 और 14-18 आयु वर्ग में बालक और बालिका दोनों वर्गो में भाग लिया। 10-14 आयु बालक वर्ग में ओम वर्मा ने दूसरा, आकाश कुमार ने तीसरा, देवाक्ष राजपूत को चौथा स्थान मिला। 10-14 बालिका वर्ग में स्वस्ति चौहान तीसरे, दीपेंजल सिंह चौथे स्थान पर रहीं। 14-18 आयु बालक वर्ग में अभिनव यादव ने दूसरा और बालिका वर्ग में चेतना आर्य ने चौथा स्थान प्राप्त किया। प्रस्तावित राज्य स्तरीय योगासन चैंपियनशिप 2025 के लिए विद्यालय के ओम वर्मा, आकाश कुमार, स्वस्ति चौहान और अभिनव यादव का चयन किया गया है। विद्यालय के योग प्रशिक्षक प्रदीप कुमार प्रतियोगिता में साथ रहे। विद्यालय के प्रबंधक मंदीप...