मेरठ, जून 29 -- 25वें ऑल इंडिया जेके फिनर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन रविवार से वाईएमसीए सात ताल में किया जा रहा है। क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि टूर्नामेंट में मेरठ की दो टीमें ऋषभ क्रिकेट एकेडमी एवं गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी प्रतिभाग करेंगी। ऋषभ क्रिकेट एकेडमी में आयुष, साहिल अक्षय, अरशान, हमजा, आदित्य, रिहान, देवेश, देव, अली व टीम मैनेजर रोनित रहेंगे। गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी की टीम में कृष्णा, दीपांशु, दक्ष, अहद, सौहार्द , दिशांत, कबीर, कार्तिक, उमंग, आरिश, सागर, दक्ष, टीम मैनेजर पार्थ, क्रिकेट कोच अतहर अली रहेंगे। टूर्नामेंट के आयोजन सचिव आफताब ने बताया कि 25 साल से हो रहे इस टूर्नामेंट में महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों से टीमें प्रतिभाग करती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...