लोहरदगा, नवम्बर 8 -- लोहरदगा, संवाददाता। ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल (प्राइमरी शाखा), लोहरदगा के कक्षा एलकेजी से पंचम तक के छात्रों ने पाक कला का प्रदर्शन किया। इसमें कक्षाश: ग्रुप बनाया गया था। सभी ग्रुप में अलग-अलग प्रकार के व्यंजन छोटे बच्चों ने अपने हाथों से बनाये। जिनमें फ्रूट सलाद, ब्रेड सैंडविच, चाकलेट शेक, झालमुरी, गुलाब जामुन, मिनी पिज़्ज़ा, चाकलेट बॉल, मैगी, पास्ता कॉर्न चाट, शिकंजी और पानीपुरी प्रमुख थे। जीटीपीएस के प्राचार्य एसके झा के निर्देशन और प्राइमरी शाखा के प्रभारी जावेद परवेज के नेतृत्व में आयोजित पाककला प्रदर्शन में शिक्षिका काजल लकड़ा, काजल कुमारी, महवीश की देखरेख में कुल नौ ग्रुप ने पाककला का प्रदर्शन किया। जिनमें अंशिका, निवेश, आदया, सूर्य प्रकाश, आरिफा, आराध्या, तृषा, अखिलेश, संजना, आदित्य, समायरा, खुशी, आश्रित, ...